पुराना कूलर भी बनेगा स्मार्ट, एक आवाज में ऑन/ऑफ होगा, बिजली की खपत भी पता चलेगी; जानें कैसे?

गर्मी शुरू हो चुकी है और घरों में फिर से पुराने लोहे के कूलर बाहर आ गए हैं। वो ही कूलर जो सालों से बालकनी या छत पर रखा रहता है, हर साल धूल झाड़कर इस्तेमाल में लाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वही पुराना कूलर भी अब स्मार्ट हो सकता है? मतलब आप बैठे-बैठे सिर्फ आवाज से उसे चालू कर सकें, “Alexa, turn on the cooler” कहें और ठंडी हवा चल पड़े?