अगर आप अब भी Android 12 या उससे पुराने वर्जन वाला फोन यूज कर रहे हैं, तो अब आपके कुछ ऐप्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर सकते हैं। मई 2025 से Google की Play Integrity API का अपडेट जरूरी कर दिया गया है, जो यह चेक करेगा कि आपका डिवाइस सिक्योर है या नहीं। इस नए सिस्टम के आने के बाद सिर्फ Android 13 और उससे नए वर्जन वाले फोन्स में ही ऐप्स स्मूदली और पूरी प्राइवसी व सेक्योरिटी के साथ चल पाएंगे।
- Editor in विविध
पुराने फोन को बदलने का समय आ गया? Google के नए अपडेट से करोड़ों हैंडसेट्स पर पड़ेगा असर
Leave a Comment
Related Post