'पैसे थे, लेकिन चुका नहीं पाए!' – UPI ठप होते ही X पर छाए मजेदार मीम्स

देशभर में लाखों लोग डिजिटल पेमेंट के लिए UPI पर निर्भर हैं, लेकिन 26 मार्च को जब अचानक यह डाउन हुआ, तो यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। Google Pay, PhonePe, Paytm समेत कई प्रमुख ऐप्स पर लेनदेन रुक गए, जिससे लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और मजाकिया रिएक्शन शेयर करने लगे। NPCI ने इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन कुछ बैंकों ने तकनीकी खामी को इसकी वजह बताया।