Roblox के CEO डेविड बासजुकी ने कहा है कि अगर माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो वे उन्हें Roblox से दूर रख सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि कंपनी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और इस पर लगातार काम कर रही है। Roblox दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसके डेली 80 मिलियन से ज्यादा एक्टिव प्लेयर्स हैं, जिनमें से लगभग 40% की उम्र 13 साल से कम है। इस प्लेटफॉर्म को लेकर कई बार बुलिंग, ग्रूमिंग और अनुचित कंटेंट से बच्चों को खतरा होने की शिकायतें सामने आई हैं।
- Editor in विविध
बच्चों की ऑनलाइन सेफ्टी लिए Roblox गेम्स सही या गलत? CEO का जवाब सुनकर माता-पिता हैरान!
Leave a Comment
Related Post