Character.AI ने टीनेज यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Parental Insights नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए टीनेज यूजर्स अपने माता-पिता को एक वीकली रिपोर्ट भेज सकेंगे, जिसमें उनकी चैटबॉट एक्टिविटी का ओवरव्यू होगा। रिपोर्ट में यह दिखेगा कि कितना समय बिताया गया, किन कैरेक्टर्स से सबसे ज्यादा बातचीत हुई और हर कैरेक्टर के साथ कितनी देर तक चैट की गई। हालांकि, इसमें चैट का पूरा कंटेंट नहीं होगा, ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रहे।
Character.AI ने टीनेज यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Parental Insights नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए टीनेज यूजर्स अपने माता-पिता को एक वीकली रिपोर्ट भेज सकेंगे, जिसमें उनकी चैटबॉट एक्टिविटी का ओवरव्यू होगा। रिपोर्ट में यह दिखेगा कि कितना समय बिताया गया, किन कैरेक्टर्स से सबसे ज्यादा बातचीत हुई और हर कैरेक्टर के साथ कितनी देर तक चैट की गई। हालांकि, इसमें चैट का पूरा कंटेंट नहीं होगा, ताकि यूजर की प्राइवेसी बनी रहे।
More Stories
ई-वेस्ट पॉलिसी पर भारत सरकार से भिड़े Samsung और LG, किया केस!
Samsung ने 55,65,75 और 85 इंच डिस्प्ले में QD Mini LED TV किए पेश, 4K 144Hz के साथ इन फीचर्स से लैस
एयरटेल, रिलायंस जियो को मिले नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स, BSNL को हुआ नुकसान