Apple के अधिकतर आईफोन की बिक्री करीब 60 प्रतिशत तक टियर-II शहरों से हो रही है। इससे पहले टियर-1 शहरों से 65-70 प्रतिशत तक एप्पल की बिक्री होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव हुआ है। कोविड-19 महामारी के बाद से हजारों लोग अपने होमटाउन में शिफ्ट हुए हैं, जिसके चलते उन्हें वर्क फ्रॉम होम सेटअप के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की जरूरत पड़ी।
बड़े शहरों को मात दे रहे छोटे शहर, जमकर खरीद रहे Apple, Samsung फ्लैगशिप फोन
Leave a Comment
Related Post