कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के बुद्ध नगरी वार्ड नंबर 21, विशुनपुरा में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रतिभा सैनी (21) पुत्री सुरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम खुशीपट्टी, पिपरा जटामपुर, थाना कुबेरस्थान, कुशीनगर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिभा बुद्धा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी और पिछले तीन वर्षों से किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 9:50 बजे प्रतिभा ने अपने घर पर बात की और मां से छोटे भाई मोहित को बुलाने के लिए कहा। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
भाई जब कुशीनगर स्थित किराए के मकान पर पहुंचा तो कमरा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलने की कोशिश के बाद भी न खुलने पर, वह पीछे से गया और अंदर देखा तो बहन का शव फंदे से लटका हुआ था। किसी तरह कमरे में जाकर भाई ने शव को नीचे उतारा और मकान मालिक को सूचना दी, जिन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही कुशीनगर चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।
कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।घटना की जानकारी मिलते ही कुशीनगर चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस घटना के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की हर संभव पहलू से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।
कुशीनगर चौकी प्रभारी गौरव शुक्ला ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
1 अप्रैल से ओवरएज वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल! दिल्ली में सरकार ने लगाई पाबंदी
Realme 14T मिडरेंज फोन 8GB रैम, 5080mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च! डिजाइन लीक
SRH vs RR Live Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स IPL मैच आज ऐसे देखें फ्री!