भारत में एक और TV ब्रांड 10 अप्रैल को करेगा एंट्री

Lumio अपने नए Lumio Vision Smart TV का टीजर जारी करते हुए भारत में 10 अप्रैल को लॉन्च करने की पुष्टि की है। Lumio विजन टीवी में खुद का एक प्रोसेसर मिलने की जानकारी है। इसके अलावा टीवी में 3GB DDR4 RAM भी है। Vision Smart TV में कम लोड टाइम, बेहतर मेमोरी कैपेसिटी और कम ऐप इंस्टॉलेशन टाइम के साथ कई सुधार शामिल हैं।