मंगल पर दिखी 'पत्थर की खोपड़ी' कहां से आई! नासा की भी समझ से बाहर …

नासा के पर्सेवरेंस रोवर ने मंगल पर एक खोपड़ीनुमा चट्टान को देखा है। यह चट्टान मंगल के जेजीरो क्रेटर पर देखी गई है। नासा के लिए यह चट्टान एक रहस्य बनी हुई है। स्पेस एजेंसी ने इसे स्कल हिल (Skull Hill) नाम दिया है। इसके आसपास के एरिया में ज्यादातर चट्टानें हल्के रंग की हैं और काफी रेतीली हैं। लेकिन Skull Hill काफी गहरे रंग की है।