मारूति सुजुकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री को सपोर्ट देने वाला एक विस्तृत इकोसिस्टम तैयार कर रही है। इससे EV के मालिकों को बेहतर एक्सपीरिएंस की गारंटी होगी e-Vitara में एडवांस्ड सिस्टम ADAS लेवल 2 दिया है। इसमें वे फीचर्स दिए हैं जो AI के जरिए ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं। कंपनी की 1,000 शहरों में ऑफ्टर-सेल्स सर्विसेज और इमजरेंसी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है।
मारूति सुजुकी की जल्द EV सेल्स बढ़ाने के बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की प्रायरिटी
Leave a Comment
Related Post