वित्त वर्ष 2025 के पहले पांच महीनों में भारत से ऐपल आईफोन का निर्यात बढ़कर 5 बिलियन डॉलर (लगभग 41,985 करोड़ रुपये) हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पिछले साल इस टाइम की तुलना में 54 फीसदी ज्यादा है। एक्सपोर्ट में इस बढ़ोतरी की वजह iPhone 16 Pro और iPhone Max का भारत में प्रोडक्शन शुरू होना है। भारत में ऐपल आईफोन बनाने वाले प्रमुख वेंडरों में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन शामिल हैं।
मोदी सरकार की कोशिश रंग लाई! 5 महीनों में भारत से एक्सपोर्ट हुए Rs 41,985 करोड़ के iphone
Leave a Comment
Related Post