एस्टरॉयड का हमारी पृथ्वी की ओर आना जारी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को रूस के सुदूर पूर्वी इलाके याकूतिया (Yakutia) में एक एस्टरॉयड ने लोगों को हैरान कर दिया। पृथ्वी के वायुमंडल में एंट्री करने के बाद याकूतिया के आसमान में एस्टरॉयड जलने लगा और कुछ समय बाद राख हो गया। हालांकि वैज्ञानिकों को इसकी आहट पहले ही हो गई थी।
रूस के आसमान में Asteroid की एंट्री, आधी रात तक जागते रहे लोग! फिर क्या हुआ? देखें
Leave a Comment
Related Post