लीक हुआ OnePlus Open 2 फोल्डेबल फोन का डिजाइन, 5 कैमरे और 8-इंच डिस्प्ले के साथ आएगा!

OnePlus Open 2 के डिजाइन रेंडर लीक किए गए हैं। तस्वीर इशारा देती है कि OnePlus मौजूदा Open की तुलना में इसके सक्सेसर में कुछ बदलाव कर रही है। कैमरा मॉड्यूल Open की तुलना में बड़ा प्रतीत होता है, लेकिन ऊभार तुलनात्मक रूप से कम लगता है। यह भी पता चलता है कि अपकमिंग फोल्डेबल फोन में तीन रियर कैमरे होंगे। और साथ ही ‘H’ लेटर के रूप में Hasselblad की ब्रांडिंग होगी। LED फ्लैश को कैमरा आइलैंड से बाहर लेफ्ट कॉर्नर पर रखा गया है।

Related Post