May 3, 2025

वर्कआउट के दौरान आया स्ट्रोक, Apple Watch ने बचाई जान; जानें पूरा मामला

टेक्नोलॉजी सिर्फ लाइफ को आसान ही नहीं, कभी-कभी जिंदगी बचाने का काम भी कर सकती है। अमेरिका के ओहायो में रहने वाले 57 साल के Derick Gant की कहानी इसका ताजा उदाहरण है। Gant रोज की तरह अपने घर के ड्राइववे में वर्कआउट कर रहे थे, जब अचानक उन्हें स्ट्रोक आया और वो जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि उन्हें एकदम से अपने पैर और हाथ का अहसास बंद हो गया और वो उठ भी नहीं पा रहे थे।

टेक्नोलॉजी सिर्फ लाइफ को आसान ही नहीं, कभी-कभी जिंदगी बचाने का काम भी कर सकती है। अमेरिका के ओहायो में रहने वाले 57 साल के Derick Gant की कहानी इसका ताजा उदाहरण है। Gant रोज की तरह अपने घर के ड्राइववे में वर्कआउट कर रहे थे, जब अचानक उन्हें स्ट्रोक आया और वो जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि उन्हें एकदम से अपने पैर और हाथ का अहसास बंद हो गया और वो उठ भी नहीं पा रहे थे।

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.