दिसंबर महिने में हमने आपसे एक अपील की थी। सिर्फ 300 रुपये में #DonateABlanket के जरिए बेघर लोगों को ठंड से बचाने और 15,000 किलो टेक्सटाइल वेस्ट को लैंडफिल में जाने से रोककर पर्यावरण की भी रक्षा करने की।
आपकी मदद से, विश्वनाथ और वाराणसी घाटों पर 1400 बेघर लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल मिल पाए हैं।
आपके योगदान से हम 4,87,686रुपये जुटाने में सफल रहे, जो वाराणसी के घाटों पर गरीब और बेघर लोगों को कंबल बांटने में खर्च हुए। साथ ही उत्तर प्रदेश की महिलाओं को आजीविका भी मिल रही है, जो इन कंबलों को बनाने का काम करती हैं। इसके अलावा, आपने 14,000 किलो कचरा लैंडफिल में जाने से रोका।
यह सब मुमकिन बनाने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!
The post शुक्रिया! आपकी वजह से बनारस घाट पर रहने वाले 1400 लोगों के पास कंबल है appeared first on The Better India – Hindi.
The Better India – Hindi
More Stories
iQOO Z10 Turbo, Turbo Pro फोन 50MP कैमरा, 7620mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत
OnePlus 13R के साथ 5499 रुपये के Buds 3 बिलकुल फ्री, 3 हजार का डिस्काउंट अलग से
CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus लॉन्च, 14 घंटे चलेगी बैटरी नहीं रहेगी बार बार चार्ज करने की टेंशन