मोबाइल फोन्स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite पेश कर दिया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में इसे लॉन्च किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया प्रोसेसर, पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फास्ट है। दावा है कि यह सीपीयू परफॉर्मेंस को सिंगल और मल्टी-थ्रेडेड बेंचमार्क में 45 गुना तक बूस्ट करता और पिछले मॉडल से 44 फीसदी अधिक पावर एफिशिएंट है।
मोबाइल फोन्स के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम ने अपना नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite पेश कर दिया है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन टेक समिट में इसे लॉन्च किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, नया प्रोसेसर, पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फास्ट है। दावा है कि यह सीपीयू परफॉर्मेंस को सिंगल और मल्टी-थ्रेडेड बेंचमार्क में 45 गुना तक बूस्ट करता और पिछले मॉडल से 44 फीसदी अधिक पावर एफिशिएंट है।
More Stories
OnePlus 13 पर 2025 का सबसे बड़ा डिस्काउंट, 9 हजार रुपये से ज्यादा गिरी कीमत, चेक करें डील
OnePlus 13T में मिलेगी 6.32 इंच की डिस्प्ले, चौड़ाई में होगा इन फ्लैगशिप से कम
Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल को आसमान में टूटेंगे सैकडों तारे! नोट कर लें समय