January 22, 2025
साल 2024: इन गुमनाम नायकों को आपने दी पहचान

साल 2024: इन गुमनाम नायकों को आपने दी पहचान

क्या होता है जब आप पढ़ते हैं गुमनाम नायकों की कहानियां? The post साल 2024: इन गुमनाम नायकों को आपने दी पहचान appeared first on The Better India - Hindi.

आपके प्यार ने इन गुमनाम नायकों को दी पहचान!

बबली गंभीर

जिन हाथों का लोगों ने मजाक बनाया, उन्हीं हाथों से लोगों का चेहरा संवारकर अपनी पहचान बना रही हैं मेकअप आर्टिस्ट बबली गंभीर। द बेटर इंडिया में प्रकाशित बबली की कहानी को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्कि इससे उन्हें भी एक नई पहचान भी मिली। आप खुद ही सुन लीजिए कैसे-

हरिओम नौटियाल

अच्छी खासी शहर की नौकरी छोड़कर जब देहरादून के हरिओम नौटियाल गांव गए तो सबने उन्हें पागल कहा था। लेकिन आज वह गांव में रहकर 500 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं। प्रेरणा से भरी उनकी कहानी को लोगों ने ढेर सारा प्यार दिया। द बेटर इंडिया हिंदी में प्रकाशित उनकी कहानी होने के बाद देश भर के लोगों ने उन्हें प्रशंसा के ढेरों कॉल्स भी किए।

Being Helper Foundation

वेस्ट प्लास्टिक की बोतल से प्लांट प्रोटेक्टर बना रही पटना के युवाओं की टीम को देश भर का प्यार मिला। द बेटर इंडिया में उनकी कहानी प्रकाशित होने के बाद, देश के दूसरे शहरों से भी लोगों ने उनसे मदद लेकर ऐसे प्लांट प्रोटेक्टर बनाएं।

The post साल 2024: इन गुमनाम नायकों को आपने दी पहचान appeared first on The Better India – Hindi.

​The Better India – Hindi

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.