सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले ईयरबड्स JBL ने किए लॉन्च, IP54 रेटिंग से लैस, जानें कीमत

JBL ने ईयरबड्स सेग्मेंट में नए मॉडल Wave Beam 2 और Wave Buds 2 को भारत में लॉन्च किया है। ये अफॉर्डेबल ईयरबड्स में आकर्षक कलर शेड्स में पेश किए गए हैं। इनमें 8mm के ड्राइवर लगे हैं और IPX2 रेटिंग से लैस है। इनमें 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप दिया गया है और 10 मिनट क्विक चार्ज फीचर भी है। कीमत Rs. 3,499 से शुरू है।

Related Post