Noise Air Buds Pro 4 ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गए हैं। इनमें हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है, जिससे बैकग्राउंड नॉइस को 40 डेसिबल तक कम किया जा सकता है। इनमें क्वाड माइक लगे हैं, जो ENC फीचर का इस्तेमाल करके साफ-सुथरी कॉलिंग में मदद करते हैं। कंपनी 50 घंटे के प्लेटाइम का दावा कर रही है। ये फटाफट चार्ज हो जाते हैं। दाम 1999 रुपये हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट, नॉइस की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।