बोइंग स्टारलाइनर को जून में 10 दिनों के के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा गया था। उसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सवार थे। स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर रोकना पड़ गया। अब नासा कमर्शल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच का कहना है कि स्टारलाइनर की बिना क्रू की लैंडिंग उम्मीद के मुताबिक ही हुई। स्पेसक्राफ्ट ने ठीक उसी तरह लैंडिंग की, जैसा नासा और बोइंग ने इसे डिजाइन किया था। अगर स्पेसक्राफ्ट में क्रू सवार होता, तो हमारा मानना है कि यह एक सेफ और सफल लैंडिंग होती।
बोइंग स्टारलाइनर को जून में 10 दिनों के के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा गया था। उसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर सवार थे। स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर रोकना पड़ गया। अब नासा कमर्शल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच का कहना है कि स्टारलाइनर की बिना क्रू की लैंडिंग उम्मीद के मुताबिक ही हुई। स्पेसक्राफ्ट ने ठीक उसी तरह लैंडिंग की, जैसा नासा और बोइंग ने इसे डिजाइन किया था। अगर स्पेसक्राफ्ट में क्रू सवार होता, तो हमारा मानना है कि यह एक सेफ और सफल लैंडिंग होती।
More Stories
108MP कैमरा, 4500mAh बैटरी के साथ Huawei Hi Nova 12z लॉन्च, जानें सबकुछ
टल गया खतरा? 300 फीट चौड़े एस्टरॉयड के धरती से टकराने की संभावना पर NASA की नई रिपोर्ट
भारत में टेस्ला की एंट्री से पहले इम्पोर्ट ड्यूटी घटा सकती है सरकार