10 हजार mAh बैटरी वाला Ambrane MagSafe पावरबैंक मात्र Rs 1308 में खरीदने का मौका! Amazon पर धांसू डील

Ambrane MagSafe 10,000mAh पावर बैंक को इन दिनों Amazon से भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस पावरबैंक का रिटेल प्राइस यूं तो 1499 रुपये है। लेकिन इसे Amazon से मात्र 1308 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पावर बैंक में 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें मल्टीपल चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। जिसमें 22W Type-C, 22.5W USB-A, और 15W MagSafe वायरलेस आउटपुट भी है।