100W की पावरफुल साउंड, 15 घंटे बैटरी के साथ JBL PartyBox Encore 2 स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत

JBL ने अपने लेटेस्ट पार्टी स्पीकर लॉन्च किए हैं। ये कंपनी के नए पोर्टेबल स्पीकर्स हैं जो JBL Partybox Encore 2 नाम से पेश किए गए हैं। स्पीकर में 100W साउंड आउटपुट दिया गया है। इनमें 135mm लॉन्ग थ्रो सबवूफर लगा है और दो 25mm के डोम ट्विटर लगे हैं। ये Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी से लैस हैं। स्पीकर में LE Audio का सपोर्ट भी दिया गया है।