120W चार्जिंग, 16GB रैम, सबसे तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च हुआ iQOO 13, जानें प्राइस

iQOO 13 स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें 6.82 इंच का 2K+ डिस्‍प्‍ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह एक फ्लैट डिस्‍प्‍ले है, जिसमें कंपनी ने BOE का Q10 लूमिनस मटीरियल लगाया है। दावा है कि यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता। iQOO 13 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 3999 युआन (लगभग 47,190 रुपये) है।

Related Post