आईकू 13 स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। आईकू इंडिया ने भी इसके भारत आगमन की पुष्टि कर दी थी। अब कंपनी ने डेट भी शेयर की है, जिस दिन आईकू 13 भारत में आएगा। 3 दिसंबर को यह फोन इंडिया में पेश होगा। एक ई-मेल में यह जानकारी दी गई है। यह भी कन्फर्म हुआ है कि भारत आ रहे iQOO 13 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर मिलेगा।