OnePlus चाइना ने अपने घरेलू बाजार के लिए OnePlus Ace 5 सीरीज का टीजर वीडियो पेश किया है। वीडियो फोन के पूरे डिजाइन और साथ ही आने वाले कलर ऑप्शन की जानकारी देता है। कंपनी ने सीरीज के लैंडिंग पेज को अपनी वेबसाइट पर भी लाइव कर दिया है, जो दोनों मॉडल्स के कुल पांच कलर ऑप्शन में आने का संकेत देते हैं, जिनमें लाइट ग्रीन, लाइट बेज, लैवेंडर पर्पल, व्हाइट/सिल्वर और ब्लैक कलर शामिल हैं।