16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!

OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro का लॉन्च 26 दिसंबर को है जिसमें अब तीन दिन ही शेष रह गए हैं। लॉन्च से पहले दोनों मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा एक सर्टीफिकेशन में हो गया है। फोन में 6.78 इंच फ्लैट AMOLED पैनल डिस्प्ले बताया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 80W फास्ट चार्जिंग होगी जबकि प्रो वेरिएंट में 100W फास्ट चार्जिंग होगी। दोनों में 16GB तक रैम, 50MP रियर मेन कैमरा होगा।