Motorola razr 50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन है, जिसमें बाहर की तरफ 3.6 इंच का FHD+ ओलेड डिस्प्ले है और अंदर 6.9 इंच की LTPO pOLED स्क्रीन दी गई है। यह सिंगल वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टाेरेज में आता है। दाम 64,999 रुपये हैं, लेकिन तमाम ऑफर्स को जोड़ दिया जाए तो कीमत 49,999 रुपये पर आ जाती है। डिवाइस को Amazon.in, Motorola.in से प्री-बुक किया जा सकेगा।
Motorola razr 50 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन है, जिसमें बाहर की तरफ 3.6 इंच का FHD+ ओलेड डिस्प्ले है और अंदर 6.9 इंच की LTPO pOLED स्क्रीन दी गई है। यह सिंगल वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टाेरेज में आता है। दाम 64,999 रुपये हैं, लेकिन तमाम ऑफर्स को जोड़ दिया जाए तो कीमत 49,999 रुपये पर आ जाती है। डिवाइस को Amazon.in, Motorola.in से प्री-बुक किया जा सकेगा।
More Stories
Rs 32,000 तक सस्ता हुआ Hero MotoCorp का Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां से ऑनलाइन खरीदें
3 दिन तक फोन नहीं छुआ तो खुद होगा रीस्टार्ट, सब कुछ हो जाएगा लॉक! Google ने जारी किया नया अपडेट
Ultraviolette की F77 Mach 2 Recon इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रिटेन में होगी लॉन्च