ChatGPT डाउन हो गया है। यह पिछले दो महीने में चौथी बार है, जब OpenAI के पॉपुलर AI चैटबॉट का सर्वर डाउन रिपोर्ट किया गया है। सबसे पहले ChatGPT में 8 नवंबर, 2024 को सर्वर लेवल आउटेज रिपोर्ट की गई थी, जिसके बाद 11 दिसंबर, 2024 और बाद में उसी महीने आउटेज रिपोर्ट की गई। वेबसाइट्स व प्लेटफॉर्म्स में आउटेज रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट के मुताबिक, 23 जनवरी को आई लेटेस्ट आउटेज की रिपोर्टिंग शाम 5 बजे से शुरू हुई।
2 महीने में चौथी बार डाउन हुआ ChatGPT!
Leave a Comment
Related Post