2 लाख प्रकाशवर्ष दूर मौजूद तारामंडल में कुछ चल रहा है अजब! जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली फोटो

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पृथ्वी से लगभग 2 लाख प्रकाश वर्ष दूर स्थित स्मॉल मैगेलैनिक क्लाउड गैलेक्सी के किनारे के पास से एक अद्भुत फोटो ली है। इस फोटो में तारा मंडल (star cluster) NGC 602 को देखा जा सकता है। फोटो को जेम्स वेब टेलीस्कोप और चंद्र एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी के डेटा से मिलाकर बनाया गया है। तारामंडल ऐसी जगह पर स्थित है जो से प्रारंभिक ब्रह्मांड की याद दिलाती है।