23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को “Me at the Zoo” टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को "Me at the Zoo" टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
More Stories
Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
Realme के GT 7 में होगा MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 27 मई को लॉन्च