23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को “Me at the Zoo” टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को "Me at the Zoo" टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
More Stories
भारत में कारों पर 100 प्रतिशत के इम्पोर्ट टैरिफ पर Elon Musk की Tesla को ऐतराज
Honor Band 10 स्मार्टबैंड में मिलता है 14 दिन की बैटरी बैकअप और AMOLED डिस्प्ले, इस कीमत पर हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy M56 5G की आज से सेल शुरू, Rs 3 हजार के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका