23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की। यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को “Me at the Zoo” टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
- Editor in विविध
20 साल पहले आज ही के दिन यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, जिसने बदल दी कंटेंट की दुनिया
Leave a Comment
Related Post