200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें

शाओमी की Redmi Note 14 5G सीरीज भारत में लॉन्‍च होने के लिए तैयार है। यह लॉन्‍च 9 दिसंबर को होगा। जो टीजर शेयर किया गया है, उसमें स्क्वरकल कैमरा मॉड्यूल (squircle camera module) नजर आता है। साथ ही ‘सुपर कैमरा’, ‘सुपर एआई’ जैसी टैगलाइन दी गई हैं। इसका मतलब है कि नई सीरीज के कैमरा कई एआई फीचर्स से लैस होंगे।