24GB रैम, 10100mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ ‘रैडमैजिक गेमिंग’ टैबलेट लॉन्‍च, जानें प्राइस

रेडमैजिक ने REDMAGIC Gaming Tablet PRO लॉन्‍च किया है। इसमें 10.9 इंच की 2.8K LCD स्‍क्रीन, 10100एमएएच बैटरी, 120 वॉट चार्जिंग सपोर्ट है। स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा है। 24 जीबी रैम दी गई है और 1टीबी स्‍टोरेज मिलता है। शुरुआती कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए 4099 युआन लगभग 48000 रुपये है। 24GB + 1TB मॉडल की कीमत 5699 युआन करीब 67000 रुपये है। 11 सितंबर से इसे खरीदा जा सकेगा।

Related Post