Portronics की ओर से भारत में नया साउंडबार Portronics Sound Slick X लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे मैटे ब्लैक फिनिश में पेश किया है। साउंडबार में 2.1 चैनल कंफिग्रेशन दिया गया है। यह 250W की आउटपुट पावर के साथ आता है। इसके साथ वायर्ड सबवूफर दिया गया है जो डीप बेस पैदा करता है। रिमोट कंट्रोल के साथ ही कंपनी ने इसमें टच कंट्रोल फीचर भी दिया है।