260W तक की धांसू पावर के साथ Philips ने नए स्पीकर, ईयरबड्स, नेकबैंड किए लॉन्च, कीमत Rs 1,699 से शुरू

Philips ने भारत में अपने पांच नए ऑडियो प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। इनमें कंपनी के TWS ईयरबड्स TAT1150, नेकबैंड TAN1150, और दो पोर्टेबल स्पीकर शामिल हैं। इनमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे नॉइज कैंसिलेशन, लम्बी बैटरी लाइफ, और टिकाऊ डिजाइन पर फोकस किया गया है। ईयरबड्स में 55 घंटे तक बैटरी लाइफ, IPX5 रेटिंग जैसे धांसू फीचर्स हैं। पार्टी स्पीकर में 260W की पावर आउटपुट मिलती है।