3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक ऐसा ब्रैंड सामने आया है, जिसने महज 3.99 लाख में गाड़ी लॉन्‍च की है। Vavye Eva को भारत में पेश किया गया है। यह एक छोटी ईवी है, जो 250 किलोमीटर की रेंज का वादा करती है। इसे Eva इलेक्ट्रिक ने पेश किया है और तीन बैटरी पैक ऑप्‍शंस में लाया गया है। कार की डिलिवरी साल 2026 से स्‍टार्ट होगी।