30 घंटों तक उड़ सकता है Orion MALE ड्रोन, भारत आ जाए तो कांपेंगे चीन-पाकिस्‍तान!

ओरियन मेल ड्रोन को रूस ने बनाया है। दुश्‍मन पर निगाह रखने का काम यह बखूबी करता है और 10 हजार मीटर की ऊंचाई पर 30 घंटों तक उड़ान भर सकता है। रूस इस ड्रोन के Orion-E और Orion-2 वर्जन तैयार कर रहा है। Orion-2 का वजन 5 टन तक है। इसके पंख 30 मीटर तक लंबे हैं। यह अपने साथ 4 बम या 4 मिसाइल लेकर उड़ सकता है।

Related Post