32GB रैम, 20 घंटे प्लेबैक टाइम वाले Microsoft Surface Pro लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत

Microsoft की ओर से दो नए लैपटॉप Surface और Surface Pro को लॉन्च किया गया है। इन लैपटॉप में Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर लगे हैं। दावा है कि ये वर्कफ्लो को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। लैपटॉप में 32 जीबी तक रैम दी गई है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है और 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। कीमत 1,499.99 डॉलर (लगभग 1,30,000 रुपये) से शुरू।