359.71 किमी की स्पीड से दौड़ी Xiaomi SU7 Ultra, नया HAD सिस्टम भी हुआ पेश

Xiaomi SU7 Ultra अक्टूबर, 2024 में लॉन्च हुई। अब Xiaomi के सीईओ लेई जून ने गुआंगजौ ऑटो शो में खुलासा किया है कि CATARC यान चेंग ऑटोमोटिव प्रोविंग ग्राउंड में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान SU7 Ultra ईवी 359.71 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ी। जबकि इस इलेक्ट्रिक सेडान को जब लॉन्च किया गया था तो टॉप स्पीड का दावा 350 किमी प्रति घंटा था।

Related Post