चीनी ब्रैंड ऑनर ने HONOR EarBuds X8 को लॉन्च किया है। चीन में एक इवेंट में इन्हें पेश किया गया। ये उन ग्राहकों पर फोकस करते हैं, जिन्हें रोजाना इस्तेमाल के लिए क्वॉलिटी वाले और किफायती ईयरबड्स चाहिए। दावा है कि इनमें 10mm के टाइटेनियम प्लेटेड डायाफ्राम लगे हैं। इससे क्लियर और बैलेंस ऑडियो सुनाई देता है। इन्हें चीन में ऐसा सर्टिफिकेशन भी मिला है, जो ईयरबड्स की ऑडियो क्वॉलिटी को पुख्ता करता है।
40 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए HONOR EarBuds X8, जानें प्राइस
Leave a Comment
Related Post