400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने 16 बार मनाया नया साल! जानें कैसे

NASA अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने स्पेस में रहते हुए नए साल का स्वागत 16 बार किया। सुनीता ने 16 बार सूरज को उदय और अस्त होते देखा। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन एक दिन में पृथ्वी के लगभग 15.5 चक्कर पूरे करता है। यह 28 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत स्पीड पर पृथ्वी के चारों ओर घूमता है। स्पेस स्टेशन को पृथ्वी का एक चक्कर लगाने में 90 मिनट का समय लगता है।