400 फीट बड़े रॉकेट की पानी में लैंडिंग! छठी उड़ान में चूकी SpaceX

SpaceX ने अपने पावरफुल रॉकेट स्टारशिप (Starship) को 6ठवीं बार अंतरिक्ष के लिए रवाना किया। लेकिन धरती पर लौटने के बाद फर्स्ट स्टेज बूस्टर ‘सुपर हैवी’ को पकड़ने में कंपनी को सफलता नहीं मिली। सुपर हैवी को इसके लॉन्च टावर में वापस लौटना था जहां पर टॉवर के दो बड़े हाथ इसे थामने वाले थे, लेकिन लॉन्च टावर पर आने की बजाय यह मैक्सिको की खाड़ी में गिरा और विस्फोट हो गया।

Related Post