Huawei की ओर से FreeBuds SE 3 ईयरबड्स को लॉन्च किया गया है। ये डुअल टोन फिनिश में आते हैं। ईयरबड्स में Bluetooth 5.4 की कनेक्टिविटी है। ये 42 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। इनमें 10mm के डाइनेमिक ड्राइवर मिलते हैं। इनमें टच सेंसर भी लगे हैं जिनसे म्यूजिक प्ले, या पॉज जैसे कंट्रोल मिल जाते हैं। इन्हें 179 युआन (लगभग 2083 रुपये) में खरीदा जा सकता है।