43, 50, 55 इंच के नए Vu GloLED TV (2025) 4K स्‍मार्ट टीवी लॉन्‍च, जानें प्राइस

Vu GloLED TV (2025) स्‍मार्ट टीवी भारत में लॉन्‍च हो गए हैं। ये 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्‍क्रीन साइज में आते हैं। नए टीवी AI VuOn प्रोसेसर पर चलते हैं और स्‍मूद मोशन के लिए एडवांस्‍ड एआई का इस्‍तेमाल करते हैं। इनके 43 इंच मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है। 50 इंच मॉडल 55 हजार रुपये का है, जबकि 55 इंच मॉडल के दाम 65 हजार रुपये हैं। इन्‍हें 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

Related Post