TCL की सब-ब्रांड Ffalcon ने लेटेस्ट QD-MiniLED ऑफिस मॉनिटर लॉन्च किया है। कंपनी का नया Thunderbird U6 मॉनिटर 4K UHD रिजॉल्यूशन (3840×2160) में आता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और 600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें साउंड के लिए डुअल 3W स्पीकर दिए गए हैं। कीमत 1,499 युआन (लगभग 17,500 रुपये) है।