500 करोड़ के निवेश से लेकर 18,000 हाई-एंड GPU तक, AI वॉर में एक्टिव हुआ भारत!

IndiaAI मिशन के हिस्से के रूप में, सरकार ने देश में एआई रिचर्स एंड डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए पहले ही 18,000 हाई-एंड जीपीयू को सूचीबद्ध कर लिया है। ये जीपीयू एआई मॉडल की ट्रेनिंग के लिए अहम हैं और इनकी संख्या मॉडल कॉम्प्लेक्सिटी, डेटा साइज और ट्रेनिंग ड्यूरेशन जैसे कारकों पर निर्भर करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहल AI क्षमताओं को मजबूत करने और एडवांस कंप्यूटिंग रिसोर्सेज को टेक्नोलॉजी क्षेत्र के लिए अधिक सुलभ बनाने के भारत के व्यापक प्रयासों के अनुरूप है। इस कदम से स्टार्टअप्स, रिसर्च सेंटर और AI-पावर्ड इनोवेशन पर काम करने वाले बिजनेस को लाभ मिलने की उम्मीद है।