जिन्होंने अब तक कभी पंखे की हवा महसूस नहीं की थी, आज उनके पास पंखा और सुकून की ठंडक है।
अप्रैल में हमने एक कैंपेन शुरू किया था, पुणे के मुलशी इलाके की आदिवासी बस्तियों के लिए, जहाँ पीढ़ियों से लोग पंखे की ठंडी हवा के बिना ही जी रहे थे।
घर के अंदर इतनी गर्मी होती थी कि लोग साँस नहीं ले पाते थे। गर्मी और साँपों के डर के बावजूद, उन्हें बाहर बैठना पड़ता था। और सबसे ज़्यादा तकलीफ़ औरतों को होती थी, जो घंटों चूल्हे के पास खाना बनाती थीं।
एक महिला ने कहा, “जिस दिन मेरे घर में पंखा आएगा, मैं उसे भगवान मानूंगी, क्योंकि वो हमारी ज़िंदगी को बेहतर बनाएगा।”
आपके सहयोग की बदौलत हम 4,06,000 जुटा सकें और Mission Urja की मदद से आज, 500 परिवारों को सोलर फैन मिल चुके हैं।

यही है असली बदलाव, जब इन 500 घरों तक पहुंचा सुकून और उम्मीद की रोशनी।
शुक्रिया यह मुमकिन बनाने के लिए।
The post 500 आदिवासी घरों तक पहुंचें सोलर पंखें appeared first on The Better India – Hindi.
The Better India – Hindi
More Stories
Realme P3 5G सीरीज को Rs 4,000 तक सस्ता खरीदने का मौका, जानें सेल की सभी डिटेल्स
Paytm 'Hide Payment' Feature: अब हाइड करें अपने प्राइवेट ट्रांजेक्शन, ऐसे काम करता है नया फीचर
Google Chrome यूजर्स को सरकार की चेतावनी, मंडरा रहा हैकर्स का खतरा