Maruti Suzuki e-Vitara इलेक्ट्रिक कार Bharat Mobility Global Expo 2025 में पेश हुई है। e-Vitara में दो बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh दिए हैं जो कि हाई एफिशिएंसी मोटर को पावर प्रदान करती हैं। वहीं 61kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 500 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करता है। ई विटारा तीन ड्राइव मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स में आती है।