50MP के 4 कैमरों के साथ लॉन्‍च होगा Vivo S20 Pro, लीक हुए स्‍पेसिफ‍िकेशंस

वीवो एक नई सीरीज Vivo S20 को पेश कर सकता है। इस महीने के आखिर में इसे चीन में लाया जा सकता है। टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन ने बताया है कि S20 Pro इस सीरीज का पहला मॉडल हो सकता है, जिसमें पेरिस्‍कोप टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्‍सल के चार कैमरे दिए जा सकते हैं, जिनमें से एक 50MP का सेल्‍फी कैमरा होगा। ये सीरीज 90 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Related Post